महिला अधिवक्ताओं के बीच चले लात घूसे, मुकदमा दर्ज
– चेंबर में घुसकर मारपीट करने, गंदी-गंदी गालियां देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप
हरिद्वार। हरिद्वार रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला अधिवक्ता दीक्षा सिंह ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर वहीं प्रैक्टिस कर रहीं चार महिला अधिवक्ताओं के खिलाफ चेंबर में घुसकर मारपीट करने,गंदी-गंदी गालियां देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर तीन नामजदों अधिवक्ता प्रियंका वर्मा चौहान,अधिवक्ता तोषी चौहान,अधिवक्ता शिवानी बंसाल तथा एक अज्ञात महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से महिला अधिवक्ता तोषी चौहान ने महिला अधिवक्ता दीक्षा सिंह के खिलाफ मारपीट करने,गले से सोने की चेन खींचने,एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया हैं।थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें