उत्तराखंड पुलिस को मिले 1530 जवान, लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा परिणाम, देखिये सूची

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, आरक्षी पीएसी, आईआरबी, फायरमैन परीक्षा- 2021 के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 28 दिसम्बर 2021 के क्रम में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 07 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था। तत्पश्चात सफल अभ्यर्थियों के लिए 18 दिसम्बर 2022 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गयी। शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता के आधार पर 9 फरवरी 23, 10 मार्च, 28 मार्च और 25 अप्रैल को अभिलेख सत्यापन सूची निर्गत की गयी। सूचियों के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा पदों हेतु प्रदान की गयी वरीयता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम में जिस पद के सापेक्ष अभ्यर्थी सफल हुआ है। उसको दृष्टिगत रखते हुए प्रवीणता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में चयनित किया गया। अभी तक इतनी ही सूची उपलब्ध हो पाई है।

You cannot copy content of this page