यातायात व्यवस्था सुचारू करने को ट्रैफिक और लाल बत्ती तैयार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने लाखों की लागत से लाल बत्ती चौक पर लाल बत्ती और ट्रैफिक आयलैंड को लगाया है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि लगभग ₹300000 की लागत से लाल बत्ती चौक पर लाल बत्ती और ट्रैफिक आयलैंड को लगाया गया है। आए दिन लाल बत्ती चौक पर जाम की समस्या बनी रहती थी। जिसके चलते लाल बत्ती चौक पर लाल बत्ती और ट्रैफिक आयलैंड को लगाया गया है। इस ट्रैफिक आयलैंड में यातायात पुलिस का एक सिपाही तैनात रहेगा, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में वाहन चालकों की मदद भी करेगा। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर यातायात संबंधी बोर्ड भी लगाए गए हैं जिसमें वाहन चालकों के लिए स्लोगन लिखे गए हैं।

You cannot copy content of this page