एसएसपी पौड़ी का कड़ा रुख, कोटद्वार पुलिस ने दो दिन में की दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में सीज, अब तक 17 सीज

ख़बर शेयर करें -

डीएम पौड़ी को भेजी रिपोर्ट

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस लगातार खनन माफियाओं की कमर तोड़ रही है। पिछले दो दिनों में कोटद्वार पुलिस दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक 17 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया जा चुका है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन के खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने देर रात गाड़ीघाट और ग्रास्टन गंज से दो ट्रैक्टर ट्रालियों का अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। पुलिस टीम ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को भेज दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page