कण्वाश्रम कोटद्वार मेले में परिजनों से बिछड़े 4 नाबालिगों को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार के चौकी कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत चल रहे बसंत पंचमी मेला/ कण्वाश्रम महोत्सव मेला में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मेले में खोया पाया केन्द्र स्थापित किया गया था। मेले में काफी भीड़-भाड होने से 04 नाबालिग बच्चे जो मेले में अपने परिजनों से बिछड़ गये थे और काफी रो रहे थे,उनको मेले में स्थापित खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त पुलिस टीम द्वारा अपनेपन का एहसास दिला कर चुप कराया गया व पुलिस टीम द्वारा मेले में उनके परिजनों को ढूंढा गया व लगातार अनाउंसमेंट करने के पश्चात काफी अथक प्रयासों से उक्त नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद दिया गया। इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा मेले में जनजागरुकता अभियान चलाकर मेले में आये लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस के गौरा शक्ति मोड्यूल, साइबर अवयरनेस, ड्रग अवयरनेस, महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके legal Rights के बारे में जानकारी देकर गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव साइबर हेल्पलाइन-1930, डायल-112, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों आदि के सम्बन्ध में स्टॉल लगाकर आमजन को जागरुक किया गया।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मणीभूषण श्रीवास्तव
  2. उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार- चौकी प्रभारी कलालघाटी
  3. मुख्य आरक्षी जीतपाल
  4. आरक्षी हाकम
  5. महिला आरक्षी कोमल
  6. महिला होमगार्ड कंचन

You cannot copy content of this page