गुंडा एक्ट में एक दर्जन अपराधियों को हरिद्वार पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता
-कोतवाली ज्वालापुर, थाना बहादराबाद, सिडकुल और कनखल पुलिस ने की कार्रवाई
-शराब तस्करी और सट्टे के कारोबार में संलिप्त थे सभी अपराधी
हरिद्वार। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर, बहादराबाद, सिडकुल और कनखल पुलिस ने वीरवार को गुंडा एक्ट में निरूद्ध एक दर्जन अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिले से बाहर भेजे गए सभी अपराधी शराब तस्करी और सट्टे के कारोबार में संलिप्त थे। सभी गुंडा तत्वों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजी गई थी।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक वीरवार को न्यायालय से जारी आदेशों के बाद आधा दर्जन अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि देवांग निवासी मोहल्ला कड़च्छ, अनीस कुरैशी निवासी मोहल्ला कसवा, अंकित निवासी विष्णु लोक कॉलोनी, रिंकू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी, आशु शाह निवासी डोंगरीला बस्ती और सत्येंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। इस दौरान सभी अपराधियों को पुलिस ने एक माह तक जिले में प्रवेश न करने की हिदायत दी है। एक माह से पूर्व यदि कोई अपराधी जिले में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र, रविंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक गंभीर तोमर, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कांस्टेबल खीम सिंह, भाग चंद्र शामिल रहे। वहीं, कनखल प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के मुताबिक अजय, नितिन कुमार निवासी पीठ पुलिया कनखल और गुलाब उर्फ चांद निवासी रविदास मोहल्ला को जनपद से लगते जिला बिजनौर यूपी की सीमा भेजा गया है। उधर, बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड के मुताबिक सुशील कश्यप निवासी दौलतपुर को जिला हरिद्वार की सीमा से जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया है। वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक रहीम निवासी रोशनाबाद और रोहित कुमार निवासी हेतमपुर को जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा पर छोड़ा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें