दुगड्डा में देर रात खाई में गिरा वाहन, घायल को पुलिस ने किया रेस्क्यू, देखिये वीडियो
कोटद्वार। सोमवार देर रात 11:30 बजे दुगड्डा हनुमंती रोड पर राका ताल होटल के सामने एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना राका ताल होटल के मालिक के माध्यम चौकी इंचार्ज दुगड्डा को फोन पर प्राप्त हुई ।
जिस पर दुगड्डा पुलिस द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर सड़क से करीब 60 – 70 मीटर गहरी खाई में खो नदी के किनारे गिरे सूमो वाहन संख्या यूके 04TA- 0 717 से घायल चालक विनोद सिंह रावत पुत्र हरि भगत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बछैली पोस्ट ऑफिस डाडामंडी तहसील कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को दुगड्डा पुलिस ने राका ताल होटल के स्टाफ की मदद से सकुशल खाई से रेस्क्यू किया गया। घायल को 108 के माध्यम से उपचार के लिए दुगड्डा अस्पताल भेजा गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें