कोटद्वार में शराब तस्कर माजिद की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई देहात क्षेत्र की हाँफती कलम

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार पुलिस ने देर शाम एक पेटी अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया था शराब तस्कर
-चुनाव के दौरान कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गई है लाखों की अवैध शराब, चैन की नींद सोया रहा आबकारी विभाग
कोटद्वार।
शराब तस्कर माजिद के खिलाफ कोटद्वार बाजार चौकी पुलिस ने देर रात आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जिसके बाद देहात क्षेत्र के एक कलमकार की कलम को झटका लगा है और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गया है। शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए कलमकार की छवि को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। जिससे अन्य कलमकारों की छवि भी धूमिल हो रही है।
यहां यह बताते चले कि लोकसभा चुनाव में अकेले कोटद्वार पुलिस ने कई तस्करों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर 572.50 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 4 लाख 77 हजार 234 रूपये आंकी जा रही है। एसएसपी पौड़ी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी कोतवाली क्षेत्रों में लाखों रूपये की अवैध शराब पकड़ी गई है। जिले में पुलिस की ओर से अलग-अलग चेकपोस्टों पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 36 शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई है। पूरे जनपद में 892.87 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। इस शराब की कीमत 7 लाख 93 हजार 424 रूपये है। बाजार चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार देर रात भी कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने कौड़िया निवासी शराब तस्कर माजिद को एक पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। यहाँ यह बताते चले कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साहस, धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही संवदेनशील और जिम्मेदार बनाते हैं। भाषा, विचार, विषय एवं संवाद ही पत्रकारिता की परिभाषा, दशा और दिशा तय करते हैं। पत्रकारों को जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाना चाहिए, लेकिन कुछ पत्रकार की कलम अब हाँफने लगी है। कोई मुद्दा न मिलने पर पुलिस की ओर की गई सही कार्रवाई को भी हाँफती कलम से सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। जिससे अन्य पत्रकारों की क्षेत्र में छवि धूमिल होने लगी है।

You cannot copy content of this page