बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर ने बुजुर्ग महिला से की धोखाधड़ी, आरोपी महिला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बुजुर्ग महिला के मोबाइल से लगभग ₹2 लाख से अधिक की कर डाली ऑनलाइन शॉपिं

हरिद्वार। 14 सितंबर को वादी प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी नन्द विहार कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा प्रतिवादी सोनिया दत्ता द्वारा वादी की बुआ श्रीमाती विमला देवी के मोबाइल नंबर के साथ छेड़छाड़ कर खाते से 211425/₹ धोखाधड़ी कर निकला लेने से सम्बध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 693/2023 धारा 420 आईपीसी दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्ता सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग किए गए समान लैपटॉप, पीली धातु की चेन व अन्य सामान के साथ धर दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता
सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी जी 5 रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
हाल निवासी गली नंबर 6 वर्तमान मार्केट हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद हरिद्वार

बरामदगी
1- लैपटॉप, माउस, चार्जर
2-पीली धातु की चेन
3- कॉस्मेटिक का सामना आदि

पुलिस टीम
1- SHO ज्वालापुर विजय सिंह
2- SSI संतोष सेमवाल
3- I/C रेल विकास रावत
4-का0 अरूण कोटनाला
5-म0 का0 कविता रावत

You cannot copy content of this page