वाहनों के चालान काटने में फिसड्डी निकली पौड़ी जिले की पुलिस, पढ़िये सभी जिलों के आंकड़े

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। वाहनों के चालान काटने में पौड़ी गढ़वाल की पुलिस अन्य जिलों के मुकाबले फिसड्डी निकली। यह आंकड़े यातायात निदेशालय से वर्ष 2019 में हुई कार्रवाई के जारी हुए हैं। जबकि वर्ष 2022 में 78 चालान पौड़ी पुलिस की ओर से किए गए हैं। यह चालान नाम पट्टिका और दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग करने पर किए गए हैं।

यातायात निदेशालय से वर्ष 2019 और 2022 के आंकड़े जारी किए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने एवं यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्व यातायात निदेशलाय उत्तराखण्ड द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाये गये है। जिनका उद्देशय है कि सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षानुरुप कमी लायी जा सके।
प्राय: यह देखने में आया है कि कतिपय निजी वाहनों में अनाधिकृत रुप से नामपट्टिका का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व में अवैध नामपट्टिका का प्रयोग कर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता भी पायी जाती रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है।
उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 281/ix/101/2008 दिनांक 17 दिसम्बर 2008 “ सरकारी वाहनों से भिन्न वाहन,जिनमें सरकारी अधिकारियों के नाम से पंजीकृत निजी वाहन भी सम्मिलित है, में रजिस्ट्रेशन प्लेट के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की पट्टिका अथवा वाहन की बॉडी पर वाहन का स्वामित्व अथवा प्रयोग करने वाले व्यक्ति से सम्बन्धित कोई शब्द/चिन्ह/संख्या,नहीं लिखी जायेगी। किसी सरकारी अधिकारी,राजनीतिक व्यक्ति,धार्मिक संस्था,विभिन्न संगठन,स्थानीय निकायों तथा पंचायतों के नाम पंजीकृत अथवा उनके प्राधिकारियों के निजी वाहन पर भी नम्बर प्लेट के अतिरिक्त कुछ भी नहीं लिखा जायेगा।” द्वारा निजी वाहनों में नाम पट्टिका न लगाने हेतु स्पष्ट रुप से निर्देश निर्गत किये गये है।
प्राईवेट वाहनों में नाम पट्टिका आदि धारण न करने के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा भी पूर्व में निर्णय पारित किये गये है। अवैध नामपट्टिका के गलत प्रयोग का संज्ञान लेते हुए मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक /निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के समस्त जनपदों को अवैध नामपट्टिका का प्रयोग करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्व दिनांक 22 फरवरी से 15 दिवस का सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है।

You cannot copy content of this page