रील के चक्कर में तीनों भाई पहुंचे हवालात, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

लाइसेंसी बंदूक से फायर कर बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया में हुई थी वायरल

पुलिस टीम को बंदूक भी मिली, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी

रील के चक्कर में अपना रोल न भूले,समाज में रहना है तो सभ्य तरीके से नियम कानून का पालन करे: एसएसपी हरिद्वार

थाना पथरी

हरिद्वार। 22 अप्रैल को सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायर करते हुए रिल वायरल होने पर कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस ने रील में दिख रहे तीनों युवकों शहजाद, शहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ करने पर अलावलपुर निवासी तीनों सगे भाईयों ने बताया गया कि उन्होंने रिल बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक जो निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है, से फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। उपरोक्त संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।

मु.अ.सं.-157/2023
धारा – 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते
1- शहजाद पुत्र शहीद
2- शहजान पुत्र शहीद
3- निसार पुत्र शहीद
समस्त निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी

बरामदगी का विवरण
एक 12 बोर बंदूक, तीन कारतूस व लाइसेंस

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक राजेंद्र पवार
2- ASI नंदकिशोर
3- HC 175 जसवंत बिष्ट
4- कां 1298 राजीव
5- कां 534 राकेश नेगी

You cannot copy content of this page