चंडीचौक पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लदी स्कूटी, प्रमोद बिहारी के फोन पर छोड़ी, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

नगर कोतवाली हरिद्वार में दर्जनों मामले दर्ज हैं प्रमोद जैसवाल उर्फ बिहारी पर
-हरिद्वार में सीएम साहब के ड्रग्स फ्री अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं शराब माफिया, जिम्मेदार बैठे मौन
-खुलेआम होती है शराब की तस्करी के साथ-साथ होम डिलीवरी
हरिद्वार।
जनपद में भले ही हरिद्वार पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले शराब तस्करों की कमर तोड़ रखी हो, लेकिन धरातल पर सत्यता कुछ ओर ही नजर आ रही है।

मंगलवार को सुबह हरिद्वार की हदयस्थली चंडीचौक पर ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा ने अवैध शराब से लदी स्कूटी पकड़ ली, लेकिन पकड़े गए तस्कर ने जब प्रमोद बिहारी को फोन मिलाया तो पुलिस को स्कूटी छोड़नी पड़ी। आखिर कौन है यह प्रमोद बिहारी, जिसके एक फोन पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की तेजतर्रार पुलिस को छोड़ना पड़ा।
बता दें कि हरिद्वार जिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री 2025 अभियान के तहत पुलिस जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, जिसके समाचार रोजाना अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित भी हो रहे हैं, लेकिन मंगलवार को हरिद्वार पुलिस का दूसरा रूप दिखाई दिया। प्रमोद बिहारी के फोन पर पुलिस को अवैध शराब से लदी स्कूटी को दरोगा जी को छोड़ना पड़ा। आखिर क्या मजबूरी रही होगी, यह जानने की इच्छा सभी रखते हैं। इस पूरे मामले की जानकारी मौके पर खड़े मीडियाकर्मी ने दी है। जिसने पकड़ी गई स्कूटी की वीडियो में भी बनाई है। जानकारी के मुताबिक प्रमोद जैसवाल उर्फ बिहारी पर कोतवाली नगर में आबकारी अधिनियम समेत कई गुंडा एक्ट की धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। यह शराब श्यामपुर कांगडी के ठेके से आ रही थी। जिसमें बीच में चंडी चौक चौकी भी आती है। आखिर किसके संरक्षण पर यह अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, और इस कारोबार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ जिले के तेजतर्रार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह क्या कार्रवाई करते हैं, यह आने वाला समय बताएगा।  

You cannot copy content of this page