कुत्ता घुसा स्कूल में, छात्र की पिटाई, टीचर पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

स्कूल परिसर में कुत्ता घुसने पर बच्चे को जिम्मेदार ठहराते हुए की थी पिटाई

पौड़ी। पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत एक विद्यालय के अध्यापक पर छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआइसी कांडा में अध्ययनरत कक्षा नौ का छात्र आर्यन भंडारी हर रोज की तरह 17 फरवरी को भी स्कूल गया था, जहां छात्रों के पीछे पीछे एक लावारिस कुत्ता भी स्कूल परिसर में आ गया था।
आरोप है कि शिक्षक ने आर्यन को इसका जिम्मेदार मानते हुए उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया था। आर्यन जब घर पहुंचा, तो उसके हाथ पर भारी सूजन थी। परिजनों द्वारा 18 फरवरी को उसे हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली उपचार के लिए ले जाया गया। इसके बाद छात्र की मां अरुणा भंडारी ने मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी से की थी। तब मामले की जांच बीईओ कल्जीखाल को सौंपी थी। अब राजस्व पुलिस ने छात्र की मां की तहरीर पर मारपीट के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि जीआइसी कांडा के छात्र आर्यन के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद थपलियाल के खिलाफ नाबालिग के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page