सिंघम कोतवाल के राज में खुलेआम बस अड्डे पर चल रहा सट्टा, एसएसपी की साख पर लग रहा बट्टा, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में भले ही पुलिस बेहतर कार्य कर रही हो, लेकिन खुलेआम बस अड्डे पर चल रहा सट्टे का कारोबार सिंघम कोतवाल के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रहा है। इन सबके बीच एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की साख पर बट्टा लगता जा रहा है।

देर शाम बस अड्डे में एक काउंटर लगाकर सट्टे खिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि एक सट्टेबाज सट्टा खिला रहा है और सट्टेबाज के सामने कई लोग भी खड़े हैं। इस दौरान एक सट्टा खेलने वाले पर पैसे खत्म हो गए तो सट्टेबाज ने अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पैसे लिए। वीडियो में बस अड्डे की पुष्टि भी इसलिए हो रही है, क्योंकि पीछे खड़ी यूपी रोडवेज की बस के बोर्ड पर रुड़की हरिद्वार लिखा हुआ है।

आपको बताते चलें कि सिंघम कोतवाल ने आते ही बड़े-बड़े दावे किए थे और लंबे समय से स्टेशन रोड पर लोगों को अश्लील इशारे करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन अब फिर से कोतवाली क्षेत्र में चलने लगे सट्टे से सिंघम कोतवाल की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

रोडवेज एआरएम विशाल चंद्रा ने बताया मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page