सतपुली में बड़ा हादसा, दो युवतियों की डूबकर मौत

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोटद्वार में सतपुली के पास दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़किया नदी में बह गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की सूचना स्थानीय लोगों को मिले तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को भी सूचित किया गया ।
सतपुली में SDRF की टीम न होने की वजह से कोटद्वार से एसटीआरएफ को बुलाया गया लेकिन एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से लगभग एक किलामीटर दूर पर मिलीं। लेकिन तब तक एक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 व 15 वर्षीय दोनों लड़कियां आज सुबह अपनी सहेलियों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। इससे पहले वह वहां घाट पर नयार नदी में स्नान करने लगीं। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह दोनों बह गईं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से एक किलामीटर दूर मिलीं। लेकिन तब तक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवतियों की मौत से परिजन सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा है।

You cannot copy content of this page