बिग ब्रेकिंग: एसएसपी ने बदल दिए दो कोतवाल समेत कई दरोगा

ख़बर शेयर करें -


-आचार संहिता के बाद हुआ बड़ा फेरबदल
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के पुलिस कप्तान देंवेद्र पींचा ने पुलिस विभाग में फेरबदल कर कई थाना, चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है। दो निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 15 एसआई और दो महिला एसआई को इधर से उधर किया है।

जानकारी के मुताबिक निरीक्षक त्रिलोक राम बगरेठा को प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि निरीक्षक नारायण सिंह को प्रभारी समन सेल, सूचना सेल, शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। वहीं, चौकी प्रभारी जागेश्वर एसआई सुनील धानिक को पीआरओ, प्रभारी एएनटीएफ, साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को थानाध्यक्ष देघाट, देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी को थानाध्यक्ष लमगड़ा, बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार को चौकी प्रभारी मजखाली, कोतवाली रानीखेत उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट को बेस चौकी प्रभारी, मजखाली चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली अल्मोड़ा, मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी को चौकी प्रभारी भिकियासैंण, थाना सल्ट के एसआई मनोज कुमार को चौकी प्रभारी मोरनौला, भिकियासैंण चौकी प्रभारी गंगा राम गोला को चौकी प्रभारी जैंती बनाया गया।

पुलिस लाइन के एसआई कमाल हसन को कोतवाली रानीखेत, एसआई भुवन चंद्र जोशी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी को चौकी प्रभारी जागेश्वर, एसआई हरविंदर कुमार को थाना देघाट, एसआई संतोष तिवारी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई मोहन सिंह सौन को थाना सल्ट, पुलिस लाइन की महिला एसआई रिंकी को कोतवाली अल्मोड़ा, कोतवाली रानीखेत की महिला एसआई बरखा कन्याल को थाना सल्ट में तैनाती दी गई है।

You cannot copy content of this page