भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माँ गंगा और संतों का आशीर्वाद लेकर शुरू किया चुनाव प्रचार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और माया देवी मंदिर पूजन के साथ की।

इस दौरान उन्होंने संतों की नगरी में संतों से भी आशीर्वाद लिया जिसके लिए वह सबसे पहले जूना अखाड़े पहुंचे इसके बाद उन्होंने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बाल किशन से आशीर्वाद लिया और निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी से भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे यहां कोई भी शुभ कार्य मां गंगा के स्मरण के साथ ही करते हैं और यहां पर हरकी पैड़ी पर मां गंगा साक्षात मां गंगा के तट पर आकर मैंने मां गंगा की आरती की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मां गंगा से यही प्रार्थना की है कि मां गंगा मुझे देश की सेवा करने का अवसर दें, उन्होंने कहा कि हरिद्वार संतो की नगरी है इसलिए वे संतो का आशीर्वाद लेने जाएंगे,मुकाबला किस्से है पर उन्होंने कहा कि अभी तो कोई सामने है ही नहीं, किससे मुकाबला होगा कोई सामने है ही नहीं।

You cannot copy content of this page