आचार संहिता के उल्लंघन पर आबकारी निरीक्षक पर मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -


-आबकारी निरीक्षक पर लगा आचार संहिता के दौरान अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित रहने का आरोप
अल्मोड़ा। आचार संहिता के उल्लंघन पर भिकियासैंण के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी निरीक्षक अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित हैं। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आबकारी आयुक्त ने संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करने की संस्तुति दी है।

आचार संहिता के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहना भिकियासैंण के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को भारी पड़ गया है। इसकी शिकायत प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने आबकारी आयुक्त देहरादून से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इधर, सीओ विमल प्रसाद के मुताबिक पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और धारा 1860 के तहत केस दर्ज किया है।

You cannot copy content of this page