चारधाम यात्राः डीएम और एसएसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। डीएम विनय शंकर पांडे और एसएसपी अजय सिंह ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सर्वानंद घाट क्षेत्र, नहर पटरी एवं दूधाधारी चौक क्षेत्र में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह से चारधाम यात्रा का शुरू हो जाएगी। हरिद्वार चारधाम यात्रा का इंट्री पॉइंट है। यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाया जाए। इसके अलावा आवश्यकतानुसार पुलियाओं का चौड़ीकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने जिन स्थानों पर फ्लाई ओवर के खंभे तैयार हो गए हैं और स्लेब पड़ गए हैं। ऐसे स्थलों को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किए जाने और बरसात होने तक छोटे वाहनों को चीला की ओर से चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियंता एनएचआई प्रदीप गुसांई, सीओ सुश्री जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page