विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी के नेतृत्व में कोटद्वार के पार्षदों ने की सीएम धामी से मुलाकात

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार नगर निगम के पार्षदो के साथ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कोटद्वार विधानसभा में अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कि पूरे उत्तराखंड में विगत माह अनेक जनपदों में लगातार हुई अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नालों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने, शहरी क्षेत्रों में बड़े भू-भागों में जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। सर्वाधिक प्रभावित जनपदों में पौड़ी भी शामिल है। पौड़ी जनपद में स्थित विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार भी इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आपदा के कारण जान-माल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि कोटद्वार में विभागवार क्षतिग्रस्त सार्वजनिक, विभागीय परिसम्पतियों का आंकलन 69 करोड़ 45 लाख लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उपजिलाधिकारी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर कोटद्वार की जनता को लेकर अविलम्ब राहत प्रदान करने के लिये राज्य आकास्मित्ता निधि अथवा अन्य किसी मद के माध्यम से राहत प्रदान करने को लेकर आर्थिक पैकेज देने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष और पार्षद गणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद कमल नेगी, कुलदीप रावत, सुभाष पांडे, नंदकिशोर, दीपक लखेडा, जयदीप नौटियाल, मनीष भट्ट ,धीरज सिंह, गायत्री भट्ट ,नीरू बाला खंतवाल, पंकज भाटिया,आशा डबराल पार्षद गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page