सीओ कोटद्वार ने किया बॉर्डर चेक पोस्टों का निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोटद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोटद्वार पुलिस ने बॉर्डर चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने सनेह, कौड़िया, चिल्लरखाल और दिल्ली फार्म बॉर्डर चेक पोस्टों पर चल रहे चेकिंग अभियान का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापित बैरियरों, फ्लाइंग स्कॉट एवं स्टेटिक टीमों में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग कर किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया। साथ ही कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन से बचाव के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने को निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें