ट्रक पर लगी बेकाबू आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू

ख़बर शेयर करें -

डीजल टेंक तक पहुंचने से पहले रोकी आग, दाना व कैमिकल हुआ राख

हरिद्वार। आज 22 मई 2023 को समय 4:45 पर लखनौता चौक के पास एक ट्रक में आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंच कर होज पाइप से पंपिंग कर आग को बुझाने का प्रयास किया किन्तु आग लगातार तीव्र होती जा रही थी। मौके की नजाकत को देखते हुए फायर स्टेशन रुड़की से एक और फायर यूनिट को मौके पर बुलाकर संयुक्त रूप से कड़ी मेहनत के उपरांत आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

ट्रक में केमिकल और दाना (पशु चारा) होने के कारण तेजी से फैल रही आग के डीजल टैंक तक पहुंचने के संभावित खतरे के बीच आग पर काबू पाना बेहत जोखिमपूर्ण था। आग के चलते ट्रक में रखा सामान (केमिकल एवं पशु चारा/ दाना) नष्ट हो गया लेकिन टीम ने बिना जनहानि के ट्रक को भी जलने से बचा लिया गया।

फायर स्टेशन रुड़की टीम-
1 LFM नजाकत अली
2 LFM गयूर अली
3 DR. विपिन सिंह तोमर
4 FM हरिश्चंद्र राणा

फायर यूनिट मंगलौर टीम-
1 LFM अजब सिंह
2 DR. अब्दुल रहमान
3 FM अजय सिंह

You cannot copy content of this page