बैशाखी, स्नान मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को डीएम और एसएसपी ने किया ब्रीफ, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में आयोजित ब्रीफिंग में सम्मिलित हुआ मेला में नियुक्त फोर्स

एसपी सिटी को दी गई स्नान मेले की कमान, बनाए गए नोडल ऑफिसर

-मेला क्षेत्र को 04 सूपर जोन, 15 जोन एंव 39 सेक्टर में किया गया विभाजित

-कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी मेले क्षेत्र पर पैनी नजर

-सुपर जोन/ जोन/ सेक्टर वार दी गयी अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी

-संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि टटोलने के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सादे वस्त्रों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

-बम डिस्पोजल दस्ता एवं डॉग स्क्वॉड निरंतर मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर करेंगे मेला क्षेत्र की निगरानी

हरिद्वार। आज जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे तथा एसएसपी अजय सिंह द्वारा सदभावना सम्मेलन / बैशाखी, स्नान मेला पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मेले में तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में विस्तृत से ब्रीफ किया गया । ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देशित किया गया।

1-प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें।
2- मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये। जिससे की रुट डायवर्जन में कोई दिक्कत न आये।


3- मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक/ मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहेगे।
4-गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
5-समस्त जोनल प्रभारी/ सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें।
6- जनता के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं दृढ रखें।
7- अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें।
8- डियूटी पर नियुक्त अधि0/कर्म0 अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपनी डियूटी प्वाइंट छोडेगा।
9-निरीक्षक अभिसूचना संवेदनशील स्थानो पर अभिसूचना कर्मियो को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

10-सभी ड्यूटी प्रभारी सुनिश्चित करें कि तीन पालियों में कर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचें।
11- मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी में अधिक भीड़ का दबाव रहता है इस हेतु श्रद्धालुगणों को लाईन वार से लगाया जाये जिससे की किसी प्रकार की भगदड़ न हो पाये।
12- कोई भी अधिकारी एंव कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक फोन का प्रयोग न करें सभी लोग जिम्मेदारियों के साथ अपनी- अपनी ड्यूटियों का निवर्हन करना सुनिश्चित करेगें ।
13- किसी भी जोन / सेक्टर में किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसे आपसी समन्वय बनाते हुए आज ही पूर्ण कराया जाये जिससे की श्रद्धालुगणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

स्नान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया हैः-

अपर पुलिस अधीक्षक -04, पुलिस उपाधीक्षक-14, निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ व0उ0नि0 -22, उ0नि0-64, म0उ0नि0प्रशिक्षु-23, अपर उ0नि0-48, अपर उ0नि0प्र0 एटीसी – 180, अपर उ0नि0प्र0 पीटीसी – 145, मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु चम्बा -100, मुख्य आरक्षी -93, कान्स0 -291, म0कां0-88, टी0आई0-02, टी0एस0आई0- 08, हे0का0टी0पी0-15, कां0 टी0पी0- 47, अभिसूचना ईकाई- 20, बी0ड़ी0एस0 टीम/ ड़ॉग स्कवॉड़ -02 टीम, फायर सर्विस -04 यूनिट मय उपकरण, जल पुलिस-17 कर्म0गण, पीएसी -06 कम्पनी+02 प्लाटून ड़ेढ़ सेक्सन, टीयर गैस स्क्वाड़ -01, प्रिजन वैन -04, सादे वस्त्रो में -11 कर्म0गण।

You cannot copy content of this page