जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार की नेम प्लेट लगे वाहन में घूम रहे दो युवकों की हुई लोगों से नोकझोंक, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। शहर में बीती रात एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिससे यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आम आदमियों के लिए ही नियम कायदे कानून बनते हैं।

दरअसल, जिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी में बीती देर रात दो युवक हूटर बजाते और बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते दिखाई दिए। लेकिन जब स्थानीय निवासियों द्वारा युवकों को पकड़कर नगर कोतवाली ले जाया गया, तो चर्चा यह हो रही है कि स्वयं पुलिस का एक आला अफसर ही मामला दबाने कोतवाली पहुंच गया। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही संबंधित वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि आखिर किस प्रकार से दोनों युवकों का जिला मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगी गाड़ी हूटर के साथ दौड़ाई गई और इस घटना में स्थानीय निवासी बाल-बाल बचे। स्थानीयों द्वारा सूझ-बूझ दिखाने व रोकने पर दोनों युवक रोब दिखाते नजर आए। हालांकि वीडियो में स्थानीय निवासियों ने दोनों युवकों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का भीआरोप लगाया है। मामला बीती देर रात भीम गोड्डा रोड के पास का बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों को स्थानियो ने रोक कर समझाया, लेकिन अपनी अकड़ के चलते दोनों युवकों ने किसी की नहीं सुनी इतने में मामला नगर कोतवाली पहुंचा जहां जाते ही जिला मेजिस्ट्रेट की नेम प्लेट गाड़ी से हटा दी गई। जबकि स्थानिय युवकों का कोतवाली के बाहर जमावड़ा देखने को मिला और हंगामा भी काटा गया। स्थानियों का कहना था कि दोनों युवक शराब के नशे में हूटर बजाते सरकारी गाड़ी दौड़ा रहे थे। लेकिन मामला दबा इसलिए दिया गया क्योंकि मामला प्रशासन से जुड़ा था। पुलिस द्वारा सरकारी गाड़ी में देर रात हूटर बजा रहे युवकों को बिना कोई कार्यवाही किए कैसे छोड़ दिया जो एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

You cannot copy content of this page