बार-बार डिमांड के बाद भी जिला अस्पताल हरिद्वार को नहीं मिली कैल्सियम की दवा, मरीज परेशान

ख़बर शेयर करें -

-छह माह से नहीं है दवाई, बाहर से दवा खा रहे हैं मरीज
हरिद्वार। जिले के सबसे बड़े सरकारी जिला अस्पताल हरिद्वार में पिछले छह माह से कैल्सियम की दवाई उपलब्ध नहीं है। कैल्सियम की दवा न होने के चलते मरीजों को बाजार के मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदनी पड़ रही है। जबकि अस्पताल की ओर से कई बार कैल्सियम की दवाई मंगाने के लिए डिमांड की जा चुकी है।
दरअसल, जिला अस्पताल हरिद्वार में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं, लेकिन दवा के अभाव में कई मरीजों को अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन की ओर से दवा मंगवाने के लिए कोई भी खासा प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व भी कई दवाओं की अस्पताल में कमी हो चुकी है, लेकिन कुछ समय बाद उसे पूरा कर लिया जाता है। बुधवार को जिला अस्पताल में हरिद्वार निवासी एक महिला अस्पताल में अपनी दवा लेने पहुंची तो चिकित्सक ने उन्हें कैल्सियम की दवा अस्पताल में उपलब्ध न होने की बात कही। जिसके बाद वह महिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. विकासदीप के पास पहुंची। महिला मरीज की समस्या जानने के बाद उन्होंने दवा स्टोर संचालक से कैल्सियम की दवा के बारें में वार्ता की गई। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. विकासदीप ने बताया कि दवा स्टोर संचालक की ओर से विभाग को कई बार कैल्सियम की दवाई की डिमांड भेजी गई है, लेकिन दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल में कैल्सियम की दवा की व्यवस्था बना ली जाएगी।

You cannot copy content of this page