डीएम साहब यह भी एक सवाल: प्रमोद भैया कौन हैं, जो कांवड़ मेले में भी शराब बिकवाने से नहीं आ रहे बाज, कौन-कौन है इसमें शामिल, होनी चाहिए जांच, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कांवड़ मेले में पूरे जिले ही नहीं प्रदेश की पुलिस की लगी हुई है, लेकिन यह प्रमोद भैया कौन है, जो खुलेआम शराब की बिक्री एक महिला से करा रहे हैं। कांवड़ मेले का दूसरा सोमवार और मेला पीक पर होने के चलते पुलिस प्रशासन भी कांवड़ियों के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात है, पर किसकी मेहरबानी से खुलेआम प्रमोद भैया शराब बिकवा रहे हैं। यह सवाल कई अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर रहा है, अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कोतवाली नगर क्षेत्र में प्रमोद भैया का वर्चस्व चल रहा है, इतने बड़े कांवड़ मेले में जहां पूरे प्रदेश से पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं, इस दौरान शराब की खुलेआम बिक्री शर्मनाक है। पूर्व में भी बिहारी नाम के तस्कर का नाम अवैध शराब की तस्करी में खुल कर आ चुका है, लेकिन यह प्रमोद भैया कौन है, यह नाम पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को संदिग्धता के घेरे में खड़ा कर रहा है।

आपको बताते चले कि पुलिस विभाग भले ही छोटी छोटी मछलियों को पकड़ कर अपने कार्यों की इतिश्री कर लेता हो, लेकिन क्षेत्र के आबकारी विभाग के अधिकारियों की नींद तक टूटने को तैयार नहीं है, जिससे सीएम साहब के ड्रग्स फ्री मिशन और शांति पूर्वक मेले को संपन्न कराने का सपना अधूरा नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण में संबंधित विभागों की भूमिका संदिग्धता के घेरे में आ गई है। अब सीएम साहब या फिर जिले के डीएम साहब इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं, यह कार्यवाही होने पर ही पता चल पाएगा।

आस्था की इस नगरी में अवैध शराब की बिक्री शर्मनाक होने के साथ-साथ बहुत गलत है।

You cannot copy content of this page