खबरों के साथ समझौता न करें पत्रकार: बोले विधायक उमेश कुमार

ख़बर शेयर करें -

-संयुक्त मीडिया कार्यालय का विधायक उमेश कुमार और स्वामी आलोक गिरी महाराज ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

-जन समस्याओं को उठाने में पत्रकारों की अहम भूमिका:- आलोक गिरी

हरिद्वार। मीडिया जगत में अखबारों के साथ न्यूज पोर्टलों का भी चलन सोशल मीडिया पर अधिक हो गया है। इसी कड़ी में गुरूवार को हरिद्वार स्थित ऋषिकुल के समीप कई समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टलों का संयुक्त मीडिया कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।

गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार, स्वामी आलोक गिरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर संयुक्त मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता की पारदर्शिता बनाए रखे। समाज के लिए पत्रकार को हमेशा कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना डरे, बिना दबे निष्पक्ष होकर प्रशासन के खिलाफ जो मुद्दे होंगे, आम जनता के मुद्दे होंगे उन्हें उठाएंगे। साथ ही खबरों के साथ कही भी समझौता नहीं करेंगे। पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है। पत्रकार समाज का आईना होता है। स्वामी अलोक गिरि महाराज ने कहा कि अखबारों के साथ-साथ अब न्यूज पोर्टल भी पत्रकारिता की दुनिया में आगे बढ़ते जा रहे है। सोशल साइट फेसबुक और व्हाहटसप के जरिए न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर घटना के चंद मिनटों बाद ही समाचार को प्रकाशित कर जनता को समाचार दे रहे हैं। विस्तृत समाचारों के लिए जनता अखबारों में पढ़ रही है। कहा कि पत्रकार की जनता की समस्या को समय-समय पर उठाते है और उसके बाद भी समस्या का निस्तारण न होने पर प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता है। जिसके बाद अधिकतर समस्याओं का निस्तारण हो जाता है। मीडिया कार्यालय के संस्थापक अध्यक्ष युवा पत्रकार गौरव कुमार ने कहा कि जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को उठाकर प्रशासन के समक्ष रखना और निस्तारण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र की कोई भी समस्या हो तो मीडिया कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जिसके समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी अनीश अरोड़ा, होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार, सीएफओ अभिनव त्यागी, हरिद्वार रेंजर दिनेश नौटियाल, रवि बजाज, नवजोत वालिया, लक्की वालिया, सनत शर्मा, दीपक चौहान, अनुभव बंसल, अनिल बिष्ट, शिवांग अग्रवाल, आवेश अंसारी, अमित मंगोलिया, अमित बालियान, राजकुमार, विक्की सैनी, रजत अग्रवाल, उज्जवल पंडित, मोहन कुमार, कार्तिक राजपूत, विकास कुमार, विकास चौहान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिकारी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page