जिला अस्पताल हरिद्वार में खराब पड़े डीप फ्रीजर हुए ठीक, पंजाबी महासभा का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -


-टेक्नीशियन न मिलने के चलते काफी समय से खराब पड़े थे मोर्चरी के डीप फ्रीजर
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में टेक्नीशियन न मिलने के चलते डीप फ्रीजर काफी लंबे समय से खराब पड़े हुए थे। शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर समय आगे रहने वाली उत्तराखंड पंजाबी महासभा ने
अस्पताल प्रशासन को टेक्नीशियन उपलब्ध कराकर मोर्चरी के खराब पड़े दो डीप फ्रीजरों को ठीक करा दिया है। जबकि उसी टेक्नीशियन से अस्पताल प्रशासन ने चार अन्य डीप फ्रीजरों को ठीक करा दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने
उत्तराखंड पंजाबी महासभा का आभार जताया है।
जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि टेक्नीशियन के अभाव में अस्पताल की मोर्चरी में रखे डीप फ्रीजर काफी लंबे समय से खराब पड़े हुए थे। खराब पड़े डीप फ्रीजरों को ठीक कराने के लिए कई टेक्नीशियनों को बुलाया गया, लेकिन मोर्चरी में गंदी बदबू होने के चलते सभी टेक्नीशियनों ने डीप फ्रीजरों को ठीक करने के इंकार कर दिया। काफी लंबे समय तक चली इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया। जिसके बाद इस समस्या को लेकर उत्तराखंड पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया तो उन्होंने तत्काल खराब पड़े डीप फ्रीजरों को ठीक कराने के लिए टेक्नीशियन भेजे। जहां पंजाबी महासभा ने दो डीप फ्रीजरों को ठीक करने में आए खर्च का भुगतान किया है। जबकि अस्पताल प्रशासन की ओर से अन्य चार खराब पड़े चार डीप फ्रीजरों को उसी टेक्नीशियन से ठीक कराया गया है। जिसका भुगतान अस्पताल प्रशासन की ओर से किया जाएगा। उत्तराखंड पंजाबी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य सुनील अरोड़ा ने बताया कि अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन कुमार ने मिश्रा ने डीप फ्रीजर संबंधी समस्या रखी थी। जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए महासभा के सदस्य मनीष लखानी से वार्ता की गई। मनीष लखानी की ओर से टेक्नीशियन को भेजकर 10 दिन के अंतराल में खराब पड़े डीप फ्रीजरों को ठीक कराया गया है। अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन कुमार मिश्रा ने पंजाबी महासभा की कोर कमेटी सदस्य सुनील अरोरा, जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, प्रदीप कालरा का आभार जताया है।

You cannot copy content of this page