कोटद्वार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में मिल रहे नकली चावल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार में सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले खाद्यान में मिलावट का मामला सामने आया है। सरकारी सस्ते गल्ले से मिलने वाले चावल में लोग नकली चावल मिले होने की बात कह रहे है। कई महीनों से यह लोग प्लास्टिकनुमा नकली चावल खाते हुए आ रहे है। रिफ्यूजी कलोनी निवासी शशिरानी नकली चावल मिले होने की शिकायत लेकर आज एसडीएम के पास पंहुची और नकली चावल के कुछ सैंपल दिखाए। जिसमे एसडीएम सोहन सिंह सैनी को भी चावल देखने में अजीब से लगे जिसमे एसडीएम ने कहा कि नकली चावल का मामला संज्ञान में आया है। इसमें जांच कराई जाएगी और जांच के उपरांत ही कार्यवाही की जाएगी।
पीड़ित महिला ने बताया कि यह प्लास्टिक के चावल 6महीनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से मिल रहे है। जिसे खाकर हमारी तबियत खराब हो रही है। पेट दर्द, गैस और आंतों से संबंधित सहित कई अन्य बीमारियां देखने को मिल रही है। चावल को धोते समय इनमें चिकनाहट देखी जा रही है। पानी में डालते ही यह बाहर निकल जा रहे है। सरकार की ओर से मिलने वाले राशन से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page