छत पर लगे मोबाइल टावर से बैटरी ले उड़ा था अज्ञात चोर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने दबोचा अभियुक्त

ख़बर शेयर करें -

अभियुक्त के कब्जे से टावर की 22 बैटरी व कुछ बैटरी बेच कर कमाई गई नगदी बरामद

हरिद्वार। 29 मई को नील खुदाना ज्वालापुर निवासी विनीत कुमार पुत्र जनेश्वर प्रसाद द्वारा कोतवाली रानीपुर पर लिखित तहरीर दी कि शिवालिक नगर S-163 की छत में लगे एटीसी इंडिया मोबाइल कंपनी के टावर से किसी अज्ञात चोर ने बैटरी चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर कोतवाली कार्यालय में मु0अ0सं0 239/23 धारा 379 भादवी पंजीकृत किया गया।

चोरी के खुलासे हेतु C.I.U. एवं कोतवाली रानीपुर की संयुक्त टीम गठित की गई। CCTV कैमरा फुटेज एवं मुखबिर की मदद से गठित टीम अथक प्रयासों के पश्चात चोरी की गई 22 बैटरी, कुछ बैटरी बेच कर कमाए गए नगद 19400/- रुपए तथा घटना में प्रयुक्त कार सहित अभियुक्त को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफल रही। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-संदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सड़ाना थाना धौलाना जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश

बरामदगी-
1- 12 अदद बैटरी
2- 10 अदद बैटरी टुटी फुटी
3- बैटरी बेचकर कमाए 19400/rs
4.घटना में प्रयुक्त कार

पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट

  1. उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी
  2. उपनिरीक्षक अमित नौटियाल
  3. कां0 अजय कुमार
  4. कां0 सुमित जुयाल
  5. कां0 गम्भीर तोमर
  6. काo पदम (C.I.U.)

You cannot copy content of this page