शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार ने जारी की नई एसओपी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लम्बे समय से विद्यालय बंद रखे गये हैं, जिससे बच्चों का शिक्षण अधिगम अध्यधिक प्रभावित हुआ है। बच्चों के अधिगम अवरोधों को देखते हुये तथा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अनुभवों के आधार पर विद्यालयों में रूप से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सभी शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन पाठन के लिए एसओपी की जारी कर दी गई है।
2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खुलेंगे। 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल भी खुलेंगे। स्कूल प्रबंधन को सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। हर स्कूल को एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करना होगा।
छात्र संख्या ज्यादा होने पर स्कूल प्रबंधन सम विषम की तर्ज पर छात्रों को स्कूल में बुला सकते हैं।
अभिभावकों का सहमति पत्र छात्रों को स्कूल में जमा करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल प्रबंधन अलग अलग समय मे अलग अलग कक्षाओं छात्रों को छोड़ सकते है।
कक्षा एक से पांचवी तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी।
स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षको ओर कर्मचारियों का वैक्सिनेशन जरूरी होगा।
स्कूलों में प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिबन्धित रहेंगे।
समस्त स्कूलों को शिक्षण शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिए जाने की चेतावनी जारी की गई है।
स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था बंद रहेगी।
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं 4 घंटे चलेगी। कक्षा 6 से कक्षा आठवीं कक्षा में 3 घंटे तक चलेगी।

You cannot copy content of this page