हरिद्वार ब्रेकिंग: आठ पेड़ की अनुमति, वन तस्करों ने अनुमति की आड़ में चला दी कई हरे पेड़ों पर आरी

ख़बर शेयर करें -


-मामला सराय क्षेत्र के एकड़ फाटक के पास का

हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र में वन तस्करों का बोल बाला है। उद्यान और वन विभाग की मिलीभगत के चलते सराय क्षेत्र के एकड़ फाटक के पास वन तस्करों ने आठ पेड़ों की अनुमति पर कई पेड़ों पर आरिया चला दी है। उधर वन दरोगा ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक हरे भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उद्यान विभाग और वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ों को कटाकर ठेकेदार ठिकाने लगा दे रहे हैं। मामला सराय क्षेत्र इकड़ फाटक के पास के बाग का है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने 8 हरे आम के पेड़ों की अनुमति दी है। जहाँ वन माफियाओं ने अनुमति की आड़ में अधिक पेड़ों पर आरी चला दी है। वन दरोगा विनीता पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, यदि अनुमति से अधिक पेड़ काटे गए हैं, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page