हरिद्वार पुलिस ने 43 लाख के खोए 252 मोबाइल लोगों को लौटाए, खुशी से गुलजार हुए कई चेहरे

ख़बर शेयर करें -

बीते 06 माह में 01 करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल किए गए हैं बरामद

-आज के युग में मोबाइल एक महत्वपूर्ण गैजेट है।जिसका समय से मिल जाना राहत देता है। मुझे खुशी है कि इस दिशा में हमारी टीम बेहतर काम कर रही है” :: एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार। विगत तीन माह में जनपद के विभिन्न थानों में आमजन के खोए मोबाईल फोनों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल फोनों को रिकवर करने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर अक्षरशः खरा उतरते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करी और इस अवधि में खोए करीब 252 मोबाइल फोन बरामद किए।

सीओ ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल के कुशल निर्देशन में दिए गए टास्क पर काम कर रही “साइबर क्राईम सेल, हरिद्वार” ने खोए हुए मोबाइलों के IMEI रन कराए तो उक्त मोबाइलों की लोकेशन उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों सहित अन्य प्रदेशों में भी मिली। इस पर उक्त साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित जनपद पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर क्रमशः मोबाइलों को हरिद्वार मंगवाया गया। बरामद किए गए अधिकतर मोबाइलों के स्वामी विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रा में हरिद्वार आए तीर्थयात्री थे जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं। अपने खोये मोबाईल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए हरिद्वार पुलिस ने करीब 4300000/- (तेंतालिस लाख रुपए) के मोबाइल फ़ोन बरामद किए। अथक प्रयासों से भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक खोए हुए 252 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफल रही साइबर क्राईम सेल टीम ने विगत 06 माह में 01 करोड़ 06 लाख कीमत के कुल 637 मोबाइल फोन बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं।

कृपया कोई भी लावारिस फोन मिलने पर लालच से बचें और मोबाईल को तत्काल नजदीकी थाने/पुलिस चौकी में जमा करायें। ऐसा करने से आपकी छवि में सुधार के साथ-साथ आप संभाव्य अपराध से भी बचेंगे।

मोबाइलों का विवरण-
1- Oneplus – 07, 2- Vivo – 64, 3- infinix – 05
4- In – 01, 5- Bencool – 01, 6- Itel – 08, 7- Honour – 01
8- iQoo – 01, 9- Lava – 01, 10- Techno – 04, 11- Nokia – 01
12- Samsung – 32, 13- Oppo – 60, 14-Redmi – 31

15- Realme – 29, 16-MI — 06

Grand Total – 252

हरिद्वार साइबर क्राइम सेल टीम –
1- इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल (प्रभारी)
2- उ.नि. अनुरोध व्यास
3- हे.का. विवेक यादव
4- हे.का. शक्ति गुसांई
5- हे.का. योगेश केंथौला
6- हे.का. अरुण

You cannot copy content of this page