हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए आईटीआई पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तीन को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर। थाना आईटीआई व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बांसखेड़ा फ्लाईओवर पुल के नीचे अलीगंज रोड से मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK04M-7027 से परिवहन करते हुए दो पुरुष व एक महिला को हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, उधमसिंह नगर के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीई के कुशल नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियुक्तगणों से अवैध हाथी दांत बरामद किया गया। उपरोक्त मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से की जाएगी।

अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बरामदा माल – एक हाथी दांत लंबाई 34 इंच 02 फिट 8 इंच

गिरफ्तार अभियुक्त –
1-देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी
2-मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर
3-सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत

गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक-श्री आशुतोष कुमार सिंह थाना आईटीआई जनपद उधसमसिंह नगर
2- वन क्षेत्राधिकारी श्री ललित कुमार दक्षिणी पतरामपुर जयपुर
3- उपवना क्षेत्राधिकारी श्री रमेश चंद्र काशीपुर
4– उ0नि0 जितेंद्र कुमार –चौकी पैगा थाना आईटीआई
5-Asi सोमवीर सिंह
6 – कानि0298दीपक कुमार
7– कानि0554शैलेंद्र सिंह
8-महिला कांस्टेबल1056सुनीता कंबोज
9-हे0का0 हमचंद्र
10-सुनीता बेलवाल( वन दरोगा)
11-बृजेश कुमार शर्मा (वन
दरोगा)
12-राजेंद्र सिंह (वन दरोगा)
12-दीपक कुमार (वन आरक्षी)

You cannot copy content of this page