गोखले मार्ग की वर्षों पुरानी दुकानों को निगम ने कर दिया अवैध अतिक्रमण कारी घोषित, 73 दुकानों के नाम शामिल, देखिये सूची

ख़बर शेयर करें -

गोखले मार्ग की वर्षों पुरानी दुकानों को निगम ने कर दिया अवैध अतिक्रमणकारी घोषित, 73 दुकानों के नाम शामिल
कोटद्वार। कोटद्वार का गोखले मार्ग लगता है एक बार फिर से सुर्खियों में आने वाला है। नगर निगम ने 73 दुकानदारों को अवैध अतिक्रमणकारी घोषित कर दिया है। जिनमें वह दुकानदार भी शामिल हैं, जिन्हें वर्ष 1950 में अपनी दुकाने खरीदी थी और उन्होंने दुकानों के आगे एक ईंट तक नहीं लगाई है, लेकिन नगर निगम के लिए वह भी अवैध अतिक्रमणकारियों की श्रेणी में आ गए हैं।
गोखले मार्ग के दुकानदार सेवकराम मानूजा ने बताया कि नगर निगम की ओर से एक माह पूर्व स्पष्टीकरण नोटिस सभी दुकानदारों को जारी किया गया था। जिसमें स्पष्टीकरण देने और अतिक्रमण हटवा लेने की बात कही गई थी। जिसमें उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी दुकान और मकान वर्ष 1952 और 1955 के बीच में बना है। नाली के बाहर कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। बताया कि निगम उन दुकानदारों को भी अवैध अतिक्रमणकारी घोषित कर रहा है, जिन्होंने एक ईंट तक नहीं बढ़ाई है।
देखिये दुकानदारों की सूची

You cannot copy content of this page