हरिद्वार जिले में महिला सिपाही को कुचलने की कोशिश, कार चालक पर मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

-पुलिस ने कार की सीज, शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में किया पेश

हरिद्वार। यातायात महिला सिपाही को कुचलने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश कर चालान कर दिया है।
पुलिस ने कार सीज कर दी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से चौराहों और हाईवे पर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।
बृहस्पतिवार शाम मिलिट्री चौक पर होमगार्ड पवन कुमार ने एक कार आती देखी और उसे रुकने का इशारा किया। इस पर कार चालक ने होमगार्ड पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह होमगार्ड ने भागकर जान बचाई। साथ ही वायरलेस पर कार का नंबर प्रसारित कर फरार होने की जानकारी दी।
इस पर रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात महिला सिपाही मीरा और हेड कांस्टेबल संगीत पोखरियाल ने कार को आता देख रोकने का प्रयास किया। इस पर कार चालक ने महिला कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास किया। इस बीच महिला सिपाही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने पीछा करके कार चालक को पकड़ लिया। साथ ही घायल महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में हेड कांस्टेबल संगीत पोखरियाल की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक तहरीर के आधार पर मोहम्मद अफजल निवासी गांव पीरपुर, मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर चालान कर दिया गया है। कार को सीज कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page