कोटद्वार में मोटरनगर की शराब की दुकान हुई बेलगाम, आबकारी विभाग के दावे हुए धड़ाम

ख़बर शेयर करें -

प्रिंट रेट से महँगी बिक रही है शराब
-लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी एक्शन में नही आ रहा आबकारी विभाग
-155 प्रिंट रेट की बीयर के उपभोक्ता से ले लिए 190
-आखिर कब नींद से जागेगा आबकारी विभाग

कोटद्वार। कोटद्वार में मोटरनगर की शराब की दुकान बेलगाम हो गई है। प्रिंट रेट पर शराब बिकने के आबकारी विभाग के दावे धड़ाम हो गए हैं। उपभोक्ताओं की लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी आबकारी विभाग के निरीक्षक शराब की दुकान के खिलाफ एक्शन नही ले पा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं में रोष पनप रहा है।
आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते कोटद्वार की शराब की दुकानों के संचालकों के हौसले बुलंद हैं। लगातार बढ़ती जा रही शराब की कीमतों के बाद भी ठेका संचालक उपभोक्ताओं से प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूल रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में रोष पनप रहा है। इस वित्तीय वर्ष 2024 में हुई नई दुकानों की आवंटन प्रक्रिया के बाद उपभोक्ताओं की शिकायतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी जिला आबकारी अधिकारी इन शिकायतों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिससे ठेका संचालकों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। नए ठेकों के आवंटन के दौरान आबकारी विभाग ने शराब बिकने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन लगातार आ रही शिकायतों के बाद आबकारी विभाग के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।
कोटद्वार के आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि वह आज छुट्टी पर है, छुट्टी से आने के बाद उपभोक्ताओं की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ठेका संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page