कोटद्वार में मालन पुल टूटने से बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित, अब स्कूल बसें भी जा सकेंगी कण्वाश्रम पुल से

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूटने से बच्चो की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बैठक कर विद्यालय तक छात्रों को पहुंचाने पर चर्चा की। प्रशासन ने स्कूल संचालकों की मांग पर स्कूल टाइम में मात्र स्कूल बसों के लिए कण्वाश्रम पुल को खोलने की इजाजत दी है।

बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार ने प्राइवेट स्कूल संचालकों से बच्चों की शिक्षा को जारी रखने को कहा। संचालकों ने कहा कि वे कण्वाश्रम पुल से बच्चों को पार तक करीब 500 मीटर पैदल ले जा रहे हैं और वहां से दूसरी बस में बैठाकर उन्हें घर और स्कूल में छोड़ रहे हैं। इससे जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुल को स्कूल बसों के लिए खोलने की मांग की।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि कण्वाश्रम स्टील गार्डर पुल की भार क्षमता 16 टन है और स्कूल बस में बच्चों को बैठाकर करीब 10 टन का भार बन रहा है। इसलिए पुल से स्कूल बस का संचालन किया जा सकता है। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह को स्कूल टाइम में मात्र स्कूल बसों के लिए सुबह 5:30 से 8:00 बजे और 11:30 से शाम 3:00 बजे तक के लिए कण्वाश्रम से बैरियर हटाने के निर्देश दिए। कहा कि इस दौरान बैरियर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

You cannot copy content of this page