रुद्रप्रयाग में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर आयोजित क्विज में रागनी रही अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में अन्तराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर आयोजित संगोष्ठी में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर “मादक द्रव्य, चुनौतियां और समाधान” विषय पर आयोजित क्विज में रागिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला के निर्देशन में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व नशे की लत छुड़ाने के प्रति जन जागरण हेतु दिगधार क्षेत्र के अंतर्गत थाती बड़मा में संगोष्ठी का आयोजन किया किया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता चिकित्सा अधिकारी मोहमद एजाज द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में के विस्तारपूवर्क जानकारी थी, उन्होंने कहा नशे की शुरुआत शौक, जिज्ञासा आदि कारणों के कारण होती है, लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब यह धीरे-धीरे यह लत में तब्दील हो जाती है। बताया कि मादक द्रव्य के उपयोग से मानसिक शारीरिक व आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की अपील की। आरकेएसके काउंसलर विपिन सेमवाल द्वारा बच्चों को नशे से बचाने के लिए अभिभावकों से उनके व्यवहार पर ध्यान की अपील की, ताकि बच्चों के व्यवहार में बदलाव महसूस होने पर समय पर उचित काउंसलिंग कर बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकेगा।
जिला समन्वयक एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी द्वारा नशे के खिलाफ सामूहिक पहल पर जोर दिया गया। इस अवसर ” मादक द्रव्य, चुनौतियां और समाधान” विषय पर क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें रागिनी ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, आशा फैसिलिटेटर गुड्डी देवी, आशा कार्यकत्री उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page