अवैध खनन में दो सिपाही समेत 6 सस्पेंड, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी की जांच की शुरू

ख़बर शेयर करें -


-सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने कर दी कार्रवाई
नजीबाबाद। यूपी के बिजनौर में एसपी ने अवैध खनन (ओवरलोडिंग) में संलिप्त दो सिपाही समेत छह को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कोतवाली नगर की आबकारी पुलिस चौकी के चार और मंडावली थाने की भागूवाला चौकी के दो सिपाहियों पर कार्रवाई की है। मंडावली थानाध्यक्ष और भागूवाल चौकी इंचार्ज की भी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। सीओ अपराध को दोनों मामले की जांच सौंपी गई है।

एसपी ने थाना मंडावली पर तैनात कांस्टेबल अंकित तेवतिया और आदेश यादव को निलंबित कर दिया है। दोनों पर मंडावली की भागूवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में खनन के ओवरलोडिंग वाहनों की निगरानी करने के निर्देश दिए थे। दोनों सिपाहियों ने चुनाव के दौरान उच्चाधिकारियों को इस मामले में कोई जानकारी ही नहीं दी, जबकि स्थानीय लोगों ने मामले में शिकायत भी की थी।सीओ नजीबाबाद की रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है। मामले में थानाध्यक्ष मंडावली और चौकी इंचार्ज की भी प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। वहीं थाना कोतवाली नगर की आबकारी चौकी पर तैनात कांस्टेबल शौकेन्द्र, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, पंकज कुमार को भी एसपी ने सस्पेंड किया है। चार पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है कि वह नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एक व्यक्ति को नशा खरीदे जाने की सूचना पर चौकी लाए थे। सिपाहियों ने बिना उच्चाधिकारियों को बताएं उक्त व्यक्ति को छोड दिया था। एसपी ने दोनों मामलों की जांच सीओ अपराध को सौंपी है।

एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक मंडावली थाने में तैनात दोनों सिपाहियों को खनन के ओवरलोड वाहनों की निगरानी कर उच्चाकारियों को जानकारी देने के निर्देश दिए थे, लेकिन दोनों सिपाहियों ने कार्यों में रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते दोनों को सस्पेड कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page