ज्वालापुर और बहादराबाद पुलिस का नशा तस्करों पर वार, चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-ज्वालापुर को गांजा तो बहादराबाद पुलिस ने स्मैक समेत दबोचे तस्कर
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत ज्वालापुर और बहादराबाद पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नशा तस्करों से गांजा और स्मैक मिली है। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।    
एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने को लेकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में ज्वालापुर ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने मंगलवार को नहर पटरी के निकट पुल जटवाडा से दो नशा तस्करों को 18 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम जाटोली कंकर खेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश और विशाल पुत्र स्वर्गीय रविंद्र कुमार निवासी ग्राम हसौली शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, दीपक चैहान, कांस्टेबल महावीर पुंडारी, रणवीर सिंह खजाना सिंह, गणेश तोमर, राजेश बिष्ट शामिल रहे। उधर, बहादराबाद पुलिस टीम ने रोहलकी सहदेव तिराहा से कार से स्मैक तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को 7.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अफजाल और नीटू निवासी इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने नशा तस्करों की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल दिनेश चैहान, अंकित कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page