आमजन की आवाज थे पत्रकार तनुज वालिया, वार्ड वासियों ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया के निधन पर जगजीतपुर के वार्ड वासियों ने गहरा दुख जताया है। समाजसेवी कृष्ण लाल प्रजापति के नेतृत्व में जगजीतपुर के वार्ड वासियों ने तनुज वालिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके निधन को कभी न पूरा होने वाली क्षति बताया है। समाजसेवी कृष्ण लाल प्रजापति ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया आम जन की आवाज थे। वह हमेशा जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे। उन्होंने पत्रकारिता करते हुए समाज सेवा के रूप में कई अनुकरणीय कार्य किए हैं। वह हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते थे। उन्होंने अपनी कलम के जरिए क्षेत्र की कई समस्याओं का निस्तारण कराया। जबकि तमाम लोगों को न्याय दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तनुज वालिया एक ऐसे पत्रकार थे जो हमेशा जनता के हक के लिए खड़े रहते थे और उनके दर्द को अपना दर्द समझते हुए कभी भी किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटते थे। उनके निधन से गहरा आघात पहुंचा है। पार्षद विकास कुमार व वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया एक पत्रकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान थे वह हमेशा दूसरों के लिए संघर्ष करते थे अपनी कलम के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का काम उन्होंने किया है सिस्टम से लड़कर है लोगों को उनका हक दिलाने में हमेशा आगे खड़े रहते थे। कनखल ही नहीं बल्कि जनपद भर में उन्होंने कई जटिल समस्याओं को समाचारों के माध्यम से प्रमुखता से उठाया और उनका समाधान कराया। उनका निधन अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी जगजीतपुर वासियों को हमेशा खलेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में जानवी प्रजापति, अनुष्का प्रजापति, रीना धीमान, मीनू कश्यप, रवि धीमान, संदीप, मोनू कश्यप, प्रवेश धीमान, साहिल प्रजापति, बबलू पाल, कार्तिक राजपूत, रोहित कुमार, टीनू कुमार, मोहन सहित बड़ी संख्या में जगजीतपुर वार्ड वासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page