न्यायाधीशों ने वकीलों के साथ जमकर खेली होली, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के बार परिसर में आज होली मिलन के मौके पर न्यायाधीशों ने अधिवक्ताओं के साथ जमकर होली खेली।


उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में बार एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन के इस होली मिलन समारोह में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी ने देश वासियों के लिए सुख, समृद्धि और सौहार्द की कामना की। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने “होली खेलन आयो श्याम”, “मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग”, “रंग डारूँगी डारूँगी” के साथ ही “उड़ उड़ गयो लाल गुलाल”, “लालनी ऐसो रंग उड़ायो”, “आज कान्हा जी जिद न करो” जैसे होली के गीतों पर अधिवक्ताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। होली मिलन कार्यक्रम में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और रजिस्ट्रार जर्नल के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page