2020 से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश में केरल पहुंची ज्वालापुर पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हज यात्रा करवाने के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रूपए ऐंठने का है मामला

करीब 40 लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रकरण में था नामजद

निरंतर प्रयासों का मिला फायदा, बचने के लिए छिपाकर अपने घर सुदूर भारत पहुंचा था आरोपी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पर वादी शौकीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 24/11/2020 को प्रतिवादी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए 3949000 ₹ लेने व रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा अपराध संख्या 623/2023 धारा 406.506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त शमनन्द वावू की तलाश में केरल पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त-
शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 रविंद्र जोशी
2-का0 रोहित

You cannot copy content of this page