कांवड़ मेलाः वैकल्पिक मार्ग हिलबाईपास रोड का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसएसपी, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में हिल बाईपास रोड़ का किया जाएगा प्रयोग


-मार्ग में दिख रही कमियों को जल्द से जल्द सही करने के लिए सम्बन्धित को दिए जा रहे निर्देश

हरिद्वार। कांवड मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। रविवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले में वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किए जाने वाले हिलबाईपास रोड़ का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान हिलबाईपास रोड बहुत महत्वपूर्ण है। इस रोड का प्रयोग कांवड़ियों का दबाव बढ़ने के दौरान प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर बहुत महत्वपूर्ण ट्रेन चलेगी। जहां से कांवडिए हरकी पैड़ी समेत अन्य स्थानों पर जाएंगे। सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण कर रहा है। कहा कि यह मेला सिर्फ हरिद्वार का ही नहीं है, बल्कि पूरे देश का मेला है। कांवड़ मेला बहुत बड़ी धार्मिक आस्था से जुड़ा है। सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कही लापरवाही न हो, किसी भी कांवड़िए के साथ अभद्र व्यवहार न हो। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग कर दी गई है। कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर समय से नहीं पहुंचा या फिर कोई लापरवाही बरती तो उसे तत्काल प्रभाव से संस्पेंड़ कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ मेले को लेकर चल रही तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित कर किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हिलबाईपास रोड में दिख रही कमियों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ जूही मनराल, एसडीएम पूरन सिंह राणा समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page