कर्ज से परेशान कोटद्वार नंदपुर मोटाढांक के किसान ने कीटनाशक गटककर दे दी जान

ख़बर शेयर करें -


-सुसाइड नोट में लिखे दो जिम्मेदार लोगों के मोबाइल नंबर
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के नंदपुर मोटाढांक निवासी एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर जान दे दी। किसान ने कीटनाशक गटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने और मौत के जिम्मेदार दो लोगों के मोबाइल नंबर लिखे हैं। पुलिस ने पंचनामा भर सुसाइड नोट में लिखे दोनों मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नंदपुर मोटाढांक निवासी (58) रविंद्र पाल नेगी पुत्र मदनपाल सिंह नेगी ने सोमवार सुबह 11 बजे कर्जें से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बेस चिकित्सालय से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान रविंद्र पाल सिंह नेगी का पंचनामा किया।
एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पंचनामे के दौरान पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में रविंद्र पाल नेगी ने लिखा है कि वह कर्जे से परेशान थे, कर्जे की भरपाई न कर पाने पर उन्होंने कीटनाशक का सेवन किया है। वह सुसाइड नोट में दो लोगों के मोबाइल नंबर भी लिखे हुए है। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखे दोनों लोगों के
नंबरों की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर आने पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page