पौड़ी जिले के कोटद्वार साइबर सेल ने पीडितों के खातों में लौटाई 3.88 लाख की धनराशि

ख़बर शेयर करें -

साइबर ठगी होकर थे परेशान, पौड़ी पुलिस ने मेहनत की कमाई लौटाकर चेहरों पर लौटाई मुस्कान

-साईबर ठग ऑनलाइन बिजनेस में डबल मुनाफा और ऑनलाइन जॉब देकर अच्छी सैलरी देने के नाम पर कर रहे हैं ठगी

कोटद्वार। साइबर ठगों द्वारा विभिन्न एवं नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

𝘾𝙖𝙨𝙚-1 दिनांक 03.06.2023 को आवेदिका साक्षी पुण्डीर निवासी श्रीनगर, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन बिजनेस व डबल मुनाफा का झांसा देकर आवेदिका से ₹ 2,46,000/- धनराशि की ठगी कर ली है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹ 2,00,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-2 दिनांक 28.08.2023 को आवेदक गौरव नेगी, निवासी मानपुर, कोटद्वार, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन जॉब देने व अच्छी सैलरी देने का झांसा देकर आवेदक से ₹1,48,227/- किसी अज्ञात व्यक्ति के खातों में ट्रांजिक्शन करा दी गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 1,00,200/- की धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-3 दिनांक 11.05.2023 को आवेदक विश्वनाथ, निवासी रिखणीखाल, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से ₹48,000/- धनराशि ठगी कर अपने खाते में ट्रांजिक्शन करा दी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹48,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-4 दिनांक 22.07.2023 को आवेदक मौ0 शादिक, निवासी-जिला परिषद मार्केट, कोटद्वार, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर रिश्तेदार बताकर आवेदक से ₹ 24,000/- धनराशि की ठगी कर ली है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹ 24,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-5 दिनांक 27.04.2023 को आवेदक सौरभ रावत, निवासी-किंकालेश्वर मार्ग शिवपुरी, मोहल्ला, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि गलती से ₹ 15000/- की धनराशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांजिक्शन हो गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹15,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-

  1. अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
  2. अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
  3. अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
  4. आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
  5. जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

पुलिस टीम
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया -प्रभारी साईबर सैल
उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान
मुख्य महिला आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी
मुख्य आरक्षी 46 स0पु0 आशीष नेगी
मुख्य आरक्षी स0पु0 नरेन्द्र नेगी
आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
आरक्षी ना0पु0 अमरजीत

You cannot copy content of this page