रिखणीखाल में 116 किलो गांजे समेत कोटद्वार निवासी गिरफ्तार, दो फरार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। रिखणीखाल पुलिस ने दो लाख मूल्य की 116 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दो फरार हो गए हैं। तस्करी में उपयोग होने वाले वाहन को सीज कर दिया गया है।
थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि 13 जनवरी की रात को गश्त के दौरान एक कार को रोका गया। मौके से वाहन में बैठे अन्य तीन व्यक्ति पुलिस की गाडी देखकर फरार हो गये। शक होने पर वाहन की सघन तरीके से अनुभव के आधार पर चैकिंग की गयी तो वाहन में पीछे की तरफ फ्लौर केबिन पुलिस की नजरो से बचने के लिये बनाया गया पाया गया। जिसमें तलाशी लेने पर 13 प्लास्टिक की पन्नुमा बैग में अवैध गांजा भरा हुआ मिला। गांजे का मौके पर परिवहन करने का लाईसेन्स तलब करने पर चालक नही दिखा पाया, गांजा की मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर व चालक राजेश काला निवासी कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-39 वर्ष को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। मौके से फरार हुए अभियुक्तगणो को मुकदमा में वांछित किया गया, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

पुलिस टीम मे अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष थाना रिखणीखाल, अपर उप निरीक्षक हरीश चन्द्र, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल कपूर सिंह, चालक मुकेश सिंह शामिल थे।

You cannot copy content of this page