चमोली जिले के गोपेश्वर, पीपलकोटी और श्री बदरीनाथ के लिए लाखों की धनराशि स्वीकृत, पढ़िए किस कार्य पर खर्च होगी यह धनराशि

ख़बर शेयर करें -


चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर संचालित कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं से उनकी आवश्यकताओं के संबध में विस्तृत चर्चा की। जिसमें नगर पालिका गोपेश्वर में सिटी बस हेतु 16.8 लाख, पीपलकोटी में कूडा वाहन हेतु 9 लाख तथा बद्रीनाथ में सामग्री वाहन एवं पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 11.75 लाख धनराशि की स्वीकृति दी गई। जिलाधिकारी ने स्वीकृत वाहनों की शीघ्र खरीद करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी यदि निकायों की कोई आवश्यकता हो तो शीघ्र इसका प्रस्ताव दे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निकाय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन करते हुए सभी नगर क्षेत्रों को डस्टबिन फ्री करना सुनिश्चित करें। कतिपय निकायों में शौचालयों के निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद भी अभी तक ऑनलाइन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्रों में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ उनको ऑनलाइन करना भी सुनिश्चित करें। साथ ही एनएच द्वारा निर्मित शौचालयों का भी शीघ्र हस्तांतरित कराकर शीघ्र उसका संचालन शुरू करने के कहा। जिलाधिकारी ने नगर निकायों में वेस्ट टू वर्डर पार्क का निर्माण कराने, बच्चों के लिए झूले आदि लगाकर पार्कों का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निकायों में पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं बंदर पकड़ने के लिए आवंटित धनराशि की उपयोगिता एवं अद्यतन प्रगति विवरण उपलब्ध कराने को कहा। वही डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर क्षेत्रों में पानी की उचित निकासी, नालियों की सफाई करने तथा मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव व फागिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए निकाय क्षेत्रों में नियमित सेनेटाइजेशन, फॉगिंग एवं साफ सफाई की जाए। होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटीन केन्द्रों के बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों को अतिरिक्त मेडिकल किट दी गई है। यदि वार्ड में किसी भी व्यक्ति को मेडिकल किट की आवश्यकता हो तो तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड कफ्र्यू के चलते बाजार बंदी के कारण निकाय क्षेत्रों में फड, ठेली, रेडी चलाने वाले जो गरीब व्यवसायी प्रभावित हुए है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु पीएम स्वानिधि योजना के तहत चिन्हित करते हुए लाभान्वित किया जाए।

You cannot copy content of this page