हल्द्वानी बनभूलपुरा कांड के मुख्य आरोपी मलिक के वकील ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 8 फरवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान उपद्रवियों की ओर से पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इस हिंसक घटना में कई कर्मचारी घायल हुए और नगर निगम की संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ था। नुकसान के आंकलन के बाद निगम ने अब्दुल मलिक को करीब ढाई करोड़ से अधिक की धनराशि की वसूली का नोटिस भेजा था। अभी तक धनराशि जमा न होने के बाद तहसील के माध्यम से विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की ओर से भी अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। अब उपद्रव की इस घटना में मुख्य आरोपी बताये जा रहे अब्दुल मलिक के वकील ने हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

You cannot copy content of this page